कुणाल दरगन।
हरिद्वार में मेडिकल की तालीम हासिल कर ही देहरादून निवासी छात्रा के परेशान करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कनखल का रहने वाला है और पिछले डेढ साल से छात्रा को परेशान कर रहा था। आरोपी युवक की छिछौरी हरकतों से परेशान छात्रा ने आखिरकार पुलिस को उसकी शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के सोर मनचलेपन को निकाल दिया।
पुलिस के मुताबिक देहरादून पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा हरिद्वार के एक नामी कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है छात्रा कॉलेज के ही छात्रावास में रहती है आरोप है कि बीते 4 नवंबर को देहरादून चंद्र भगिनी निवासी विक्की यादव पुत्र देवेंद्र यादव अचानक कॉलेज के परिसर में आ गया आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और धक्का-मुक्की की छेड़छाड़ में छात्रा के कपड़े फट गए बाद छात्रा ने कनखल पुलिस में शिकायत की शुक्रवार की शाम को पुलिस ने आरोपी विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं देर रात को आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आरोपी युवक पिछले डेढ़ साल से उसको परेशान कर रहा है आरोपी शादीशुदा है। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मेडिकल स्टूडेंट के साथ छेड़खानी करने वाला मनचला पहुंचा हवालात, डेढ़ साल से लगा था पीछे
Share News