विकास कुमार।
उत्तराखण्ड की लैंसडाउन डिवीजन की दुगड्डा रेंज में मंगलवार को गुलदार ने 35 साल की महिला सरिता देवी को अपना निवाला बना लिया। सरिता देवी अपने बेटे को स्कूल से छोडकर लौट रही थी। महिला का शव वन विभाग ने बरामद कर लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने जाम लगाकर विरोध जताया और आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की।
वहीं डीएफओ लैंसडोन दिनकर तिवारी ने बताया कि परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही आदमखोर गुलदार को पकडने के लिए पिंजरा लगाया गया है। घटना मंगलवार सुबह की है जब महिला पर पास ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला किया और उसे मार दिया।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117