BHEL Haridwar News
रतनमणी डोभाल।
बीएचईएल हरिद्वार यूनिट के सेक्टर वन बाजार में हाथियों का झुंड आने से भगदड मच गई। किसी तरह पुलिस ने हाथियों को बाजार और आवासीय इलाके से बाहर निकालकर जंगल की तरह भेजा। वहीं दूसरी ओर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौतरलब है कि सर्दियां आते ही हाथी भेल आवासीय क्षेत्र में आना शुरु कर देते हैं। लेकिन भेल सेक्टर दो बाजार में शुक्रवार को हाथियों का झुंड पहली बार आया है।
Share News