IMG 20220423 WA0015

बुग्गावाला: थानाध्यक्ष के काम की मुरीद थी जनता, हुआ तबादला तो लोगो मे छाई मायूसी…


अतीक साबरी:
सम्मान के साथ दी गयी विदाई,
पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी रहती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं, जो अपने काम से लोगों के दिल में जगह बनाने में सफल रहते हैं। ऐसे पुलिस ऑफिसर का जब तबादला होता है तो पता चलता है कि उन्हें लोग कितने पसंद करते हैं। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार शाम कई थानेदार को इधर से उधर किया है उसी में बुग्गावाला थाने के एसओ रहे प्रशांत बहुगुणा का तबादला भी ज्वालापुर कोतवाली में एसएसआई के रूप में कर दिया, शनिवार को जब थानेदार अपना थाना छोड़ कर जाने लगे तो जनता की भीड़ जमा हो गयी। लोग उनसे लिपट कर गले लगने लगे जाते समय लोगों ने एसआई प्रशांत बहुगुणा को फूल दस्ते देकर सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी।
गौरतलब है कि थाना बुग्गावाला प्रभारी रहते हुए एसओ प्रशांत बहुगुणा अपने मधुर व्यवहार व लोगों से अच्छे बर्ताव के लिए जाने जाते हैं। बुग्गावाला थानां में लगभग 11 माह तक एसओ रहने के दौरान उन्होंने पीडि़तों की हर संभव मदद की थी जिसके चलते ही स्थानीय लोगों से लेकर थाने के पुलिसकर्मियों में उन्हें बहुत पसंद करने लगे थे। प्रशांत बहुगुणा बुग्गावाला एसओ बनने के बाद उन्होंने थाना का कायाकल्प कर दिया था। सभी को थाना में आधारभूत सुविधाए दिलायी थी। एसओ रहे प्रशान्त बहुगुणा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में बदमाशों व दबंगो को पनप ने नही दिया है, बुग्गावाला क्षेत्र घाड़ क्षेत्र है यहां पर रात में यात्रा करना खतरे से खाली नही है क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है, उसके बावजूद भी एसओ प्रशांत बहुगुणा के सतर्कता के चलते क्षेत्र में अपराध पर भी लगाम लगी रही, स्थानीय लोगों ने सम्मान के साथ प्रशांत बहुगुणा को थाने से विदाई दी है। पहले उन्हें माला पहनाया गया था और फिर मिठाई खिलायी गयी। इसके बाद लोग गले मिल कर उन्हें सम्मान देते रहे।

Share News