विकास कुमार/अतीक साबरी।
बिजनौर होकर हरिद्वार आ रहे दिल्ली निवासी पति-पत्नी रुट डायवर्जन के शुक्रवार रात करीब ग्यारह बजे कारण रास्ता भटक गए और जंगल क्षेत्र चंडक बालावाली थाना नागल बिजनौर में फंस गए। कीचड़ होने के कारण उनकी कार भी फंस गई। उनके साथ छोटा बच्चा भी था और राजाजी टाइगर रिजर्व करीब होने के कारण जंगली जानवरों का भी खतरा था। ऐसे में युगल ने डायल 112 पर कॉल पर बिजनौर पुलिस से मदद मांगी। Delhi couple going to Haridwar stuck in deep forest resuced by Bijnor police
पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान के लिए टीम भेजी और डेढ़ किमी अंदर जंगल में पैदल चलकर हैड कांस्टेबल सन्नवर अली, सब कमांडर अनुज कुमार और कांस्टेबल नूरहसन मौके पर पहुंचे। वहां कार में अपूर्व सिंह निवासी दिल्ली और उनकी पत्नी जो युक्रेन की रहने वाली थी और एक बच्चे के साथ कार में फंसे हुए थे, उनकी कार भी खराब हो गई थी। इसके बाद टीम ने दूसरे वाहन से कार को जंगल से बाहर निकाला और परिवार को सकुशल बचाया। रात के अंधेरे में पुलिस टीम को देखकर दोनों पति-पत्नी के आंखों में खुशी के आंसू छलक पडे और दोनों ने यूपी व बिजनौर पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा किया। दोनों ने बताया कि कांवड़ यात्रा रुट डायवर्जन के कारण वो रास्ता भटक गए थे और दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए आए थे।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117