Haridwar Elephant Video district court Haridwar elephant video Haridwar viral video जिला कोर्ट रोशनाबाद में हाथी

Haridwar Elephant Video अदालत की चौखट पर पहुंचा हाथी, गेट तोड़ हवालात तक पहुंचा, इन इलाकों में अलर्ट देखें वीडियो


Haridwar Elephant Video district court Haridwar elephant video Haridwar viral video जिला कोर्ट रोशनाबाद में हाथी

Haridwar Elephant Video

बुधवार को जिला कोर्ट रोशनाबाद में हाथी आ धमका। डीएम कार्यालय से होता हुआ वो कोर्ट के मुख्य गेट पर पहुंचा और यहां हाथी ने बंद गेट को टक्कर मारकर खोल दिया। इसके बाद अदालत परिसर में घुस गया। यही नहीं अदालत से होता हुआ वो सदर हवालात तक पहुंच गया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने फायरिंग कर हाथी को जंगल में खदेडने का प्रयास किया। लेकिन ​हाथी टस से मस नहीं हुआ।

राजाजी पार्क से लगा हुआ है कोर्ट का ​एरिया
हरिद्वार जिला कोर्ट राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज से लगी हुई है। यहां अक्सर हाथी और गुलदार आ जाते हैं। लेकिन ये पहली बार हुआ है जब हाथी गेट तोड अदालत की चौखट तक पहुंच गया। इससे पहले हाथी कई बार सुरक्षा दीवार तोडकर जिला कलेक्ट्रेट के गेट तक पहुंच चुका है। वहीं वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में जाने के दौरान एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर भेल आवासीय कॉलोनी के पास के इलाकों में अलर्ट मोड रखा गया है। यहां कई टीमें लगाई गई हैं।

सर्दियों में ज्यादा आते हैं हाथी
हाथी सर्दियों में पहाडों से नीचे आ जाते हैं और खाने की तलाश में शहरी आबादी की ओर बढ चलते हैं। सबसे ज्यादा हाथियों की आवाजाही चीला रेंज से कनखल और पथरी क्षेत्र के इलाकों में देखी गई है। वहीं बीएचईएल के इलाकों में भी हाथी बहुत आते हैं। यहां कई हा​थियों को रीलोकेट भी किया गया है।

Haridwar Elephant Video district court Haridwar elephant video Haridwar viral video जिला कोर्ट रोशनाबाद में हाथी
Haridwar Elephant Video district court Haridwar elephant video Haridwar viral video जिला कोर्ट रोशनाबाद में हाथी
Share News