अतीक साबरी:
रूड़की की युवती को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दो युवकों ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें देर रात गिरफ्तार किया है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी युवती ने 23 अप्रैल को कलियर थाने में तहरीर देकर बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा निवासी दो व्यक्तियों ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसे कलियर स्थित एक होटल में बुलाया जहां उसे बातचीत के दौरान कोल्ड्रिंक पिलाई। यूवती के अनुसार कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाया गया था जिसे पीने के बाद बेहोशी की हालत में चली गयी। आरोप है कि बेहोशी की हालत में दोनों व्यक्तियों द्वारा उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। होश आने पर उसने इस बात का विरोध किया तो दोनों व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस सामूहिक बलात्कार की तहरीर आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और महिला उप निरीक्षक शिवानी नेगी को मामले की जांच सौंपी गई। पुलिस ने मुर्तजा अली व मुस्तकीम निवासी ग्राम पदार्था ऊर्फ धनपुरा थाना पथरी को देर रात कलियर नए पुल से गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
कलियर: नोकरी दिलाने के नाम पर युवती से सामूहिक दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार…..
Share News