हरिद्वार में फ्री इलाज Baba Barfani Hospital

हरिद्वार में फ्री इलाज: ना जांच का पैसा ना दवाई का, पर्चा भी मुफ्त, बैठेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर


हरिद्वार में फ्री इलाज Baba Barfani Hospital

रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार में फ्री इलाज का सपना पूरा करने के लिए बाबा बर्फानी अस्पताल 16 अगस्त से दोबारा शुरु हो रहा है। कोराना के कारण अस्पताल बंद हो गया था क्योंकि 500 बैड के इस अस्पताल को सरकार ने टेक ओवर कर लिया था। यहां कोरोना के मरीजों को रखा गया था। अब कोरोना काल बीतने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसे दोबारा शुरु करने का ऐलान किया है। खास बात ये है कि सारी सेवाएं निशुल्क होंगी।

16 अगस्त से ये सुविधाएं मिलेगी
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 16 अगस्त से ओपीडी शुरु की जा रही है। इसमें महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, ​फीजीशियन, ईएनटी आदि डॉक्टर बैठेंगे। जबकि सभी ब्ल्ड जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचें मुफ्त रहेगी। जबकि दवाई और रजिस्ट्रेशन का भी कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। हरिद्वार में फ्री इलाज

एक माह बाद शुरु होगी ये सेवा
वहीं दूसरी ओर मरीजों को भर्ती करने का काम एक माह बाद शुरु किया जाएगा। अस्पताल में फिलहाल 450 बैड हैं और धीरे धीरे अस्पताल की व्यवस्थाएं बढाई जाएगी। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।

हरिद्वार में फ्री इलाज Baba Barfani Hospital
हरिद्वार में फ्री इलाज Baba Barfani Hospital
Share News