Harish Rawat: मजबूत नेताओं को आगे बढ़ने नहीं दिया, जिनको बढाया उन्होंने किया टाटा, कई और लाइन में

हरीश रावत के करीबी मुस्लिम नेता ने कहा टाटा, बॉय—बॉय, ये लगाया आरोप, किसे दिया समर्थन

शेयर करें !

लोकसभा चुनाव में कॉंग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत के पिता हरीश रावत के करीबी नेता एक एक करके साथ छोड रहे हैं। इस बार उनका साथ मुस्लिम समाज से आने वाले वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता ने छोड़ा है। किसान संगठन से जुड़े इस नेता ने हरीश रावत पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

क्या लगाए आरोप
कभी हरीश रावत के करीबी रहे और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रमुख एडवोकेट फरमान त्यागी ने आरोप लगाया हरीश रावत ने परिवारवाद के चक्कर में किसानों, अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों की आवाज को कमजोर करने का काम किया है। हाल ये है कि हरीश रावत को अल्पसंख्यकों और दलितों के वोट चाहिए लेकिन इनके मुद्दों पर बात नहीं करते हैं।

किसे दिया समर्थन
फरमान त्यागी के संगठन भारतीय किसान यूनियन का देहात के इलाकों में अच्छा प्रभाव है और उन्होंने निर्दलीय उमेश कुमार को अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार लोगों की आवाज बन रहे हैं और स्थानीय लोगों के मुद्दे भी उठा रहे हैं।

हरीश रावत के करीबी मुस्लिम नेता ने कहा टाटा, बॉय—बॉय, ये लगाया आरोप, किसे दिया समर्थन
हरीश रावत के करीबी मुस्लिम नेता ने कहा टाटा, बॉय—बॉय, ये लगाया आरोप, किसे दिया समर्थन
Mission 2024 Harish Rawat protest Haridwar over sugarcane farmers in Haridwar congress mlas shares stage for protest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *