SDIMT College Haridwar फेयरवेलर—फ्रेश फेस पार्टी में मीनाक्षी, रोहित, साक्षी, जितेंद्र का जलवा—ए—अफरोज

SDIMT College Haridwar फेयरवेलर—फ्रेश फेस पार्टी में मीनाक्षी, रोहित, साक्षी, जितेंद्र का जलवा—ए—अफरोज

शेयर करें !

SDIMT College Haridwar स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी मंे फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका कोर्डिनेशन मिस दिव्या राजपूत, मितांशी विश्नोई एवं कीर्ति चुग ने किया गया।


सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। दीप प्रज्जवलन में डॉ0 जयलक्ष्मी, अशोक गोतम, दिव्या राजपूत, अंजुम सिद्दकी, मितांशी विश्नोई, कीर्ति चुग, पंकज चौधरी, हिमांशु सैनी, सुधांशु जगता भाग लिया।
इसके बाद अंतिम वर्ष वाले विद्यार्थियों का रैम्प वॉक, डांस व गेम्स आदि एक्टिविटियों द्वारा चयन किया गया । संस्थान की डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।


कार्यक्रम की एंकरिंग शैली शर्मा एवं श्रेया वार्षणेय द्वारा किया गया । स्वागत समिति मंे अंजली राठी एवं उर्वशी रहंे। इस अवसर पर अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, ज्योति राजपूत, धरणी धर वाग्ले, उमेश कुमार, अभिलाषा चौहान, देवेन्द्र सिंह रावत, आदि उपस्थित रहें।

SDIMT College Haridwar

SDIMT College Haridwar फेयरवेलर—फ्रेश फेस पार्टी में मीनाक्षी, रोहित, साक्षी, जितेंद्र का जलवा—ए—अफरोज
SDIMT College Haridwar फेयरवेलर—फ्रेश फेस पार्टी में मीनाक्षी, रोहित, साक्षी, जितेंद्र का जलवा—ए—अफरोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *