Property in Haridwar एचआरडीए ने उत्तरी हरिद्वार में दस भवनों को सील किया, कर दी बड़ी कार्रवाई

Property in Haridwar एचआरडीए ने उत्तरी हरिद्वार में दस भवनों को सील किया, कर दी बड़ी कार्रवाई


Property in Haridwar हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए करीब दस व्यवसायिक भवनों को सील कर दिया। अधिकतर भवन भूपतवाला, सप्तसरोवर और भट्टा कॉलोनी के हैं जो उत्तरी हरिद्वार में स्थित हैं। वहीं इससे पहले श्यामपुर में भी दो कॉलोनियों को सीज किया गया था।


अवैध कॉलोनियों के खिलाफ हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण का अभियान जारी रहा। शनिवार को उत्तरी हरिद्वार में भारी कार्रवाई की गई। उत्तरी हरिद्वार में करीब दस व्यवसायिक भवनों को सील कर दिया गया। इन सभी के खिलाफ मानचित्र स्वीकृति से भिन्न भवन उपविधि के प्राविधानों के खिलाफ निर्माण करने के कारण सील किया गया है। वहीं बताया गया है कि अगर इन पर निर्माण किया गया तो मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

Property in Haridwar

Property in Haridwar एचआरडीए ने उत्तरी हरिद्वार में दस भवनों को सील किया, कर दी बड़ी कार्रवाई
Property in Haridwar एचआरडीए ने उत्तरी हरिद्वार में दस भवनों को सील किया, कर दी बड़ी कार्रवाई
Share News