कुणाल दरगन।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर में सिपाही ने पान चलाने वाले दुकानदार को सिगरेट के पैसे मांगने पर हुए विवाद के बाद गाडी से कुचलकर मार दिया। यही नहीं पीडित जब पुलिस तक पहुंचे तो आरोप है कि वहां तैनात दारोगा ने आरोपी सिपाही व उसके साथियों को वहां से भगा दिया गया। घटना के बाद बडी संख्या में लोग पीडित के घर पर जमा हो गए और लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुबह होते होते हुए पुलिस ने माहौल को देखते हुए सिपाही व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और दूसरे दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं आला अफसरों ने मौके पर जाकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया। फिलहाल बाजपुर में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं सिपाही सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच भी की जा रही है।
———
क्या हुआ था बुधवार रात
परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि प्रार्थी का भाई गौरव रोहिला हल्द्वानी बस स्टैण्ड बाजपुर पर पान आदि का खोखा चलाते है। गौरव बुधवार रात करीब साढे दस बजे अपनी दुकान का सामान अन्दर रख रहा था। वहीं अजय यादव पुत्र गिरवर यादव निवासी राजीव नगर बाजपुर पास में खडे थे। तभी पुलिस कांस्टेबल प्रवीन कुमार उसका साला जीवन व गौरव राठौर पान के खोखे पर आये और सिगरट ली प्रार्थी के भाई द्वारा पैसे मागने पर गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे।
और कहने लगे कि तेरी औकात नही की तू पुलिस वालो से पैसे ले और प्रार्थी के भाई के साथ मारपीट करने लगे। प्रार्थी व अजय यादव व पडोस के दुकानदार शिवम और विशाल पुत्र महेश कुमार निवासी मजरा प्रभु वहा आ गये और गालियां देने से मना किया तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए। थोडी दूरी पर खडी कार संख्या-UK-04W-3100 में बैठ गये और जान से मारने की नियत से दुकान के पास खडे प्रार्थी के भाई गौरव रोहेला व अजय यादव व शिवम विशाल पर बहुत तेजी से गाडी चढा दी और गाडी लेकर भागे तभी शिवम व अजय यादव ने गाडी का पीछा किया थाने के पास पहुचे तो देखा कि प्रवीन कुमार थाने में उतर गया और गाडी को बेरिया रोड पर भगा दिया।
थाने में तैनात दारोगा अनिल जोशी द्वारा कांस्टेबल प्रवीण कुमार को भगा दिया गया। प्रार्थी अपने भाई और घायलो को लेकर सरकारी अस्पताल गया जहाँ डाक्टर द्वारा प्रार्थी के भाई गौरव रोहिला की स्थिति गम्भीर होने के कारण हायर सैण्टर रेफर किया प्रार्थी अपने भाई को लेकर कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी लेकर गया। वहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया महोदय उक्त तीनो द्वारा जान बूझकर सोच समझकर प्रार्थी के भाई के ऊपर गाडी चढाकर उसके हत्या की तथा विशाल को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।
————
लोग गुस्से में
हालांकि पुलिस ने सिपाही व उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को कोतवाली के सामने रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपी पुलिस सिपाही व दारोगा के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की गई। वहीं दूसरी ओर डीआईजी लॉ एंड आर्डर सहित आला अधिकारियेां ने बाजपुर में डेरा डाला हुआ है। आस—पास के जनपदों से भी फोर्स बुलाया गया है। वहीं काशीपुर कोतवाल को मामले की जांच सौंपी गई है।