विकास कुमार/अतीक साबरी।
जिम में पहले एक्सरसाइज करने को लेकर दो लडकियों में मारपीट हो गई। दोनेां ने एक दूसरे के बाल पकडकर खींचे। बाद में दोनों को जिम कर रही दूसरी लडकियों ने छुडाया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है। हालांकि वीडियो कब का है और किसने ये लीक किया है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं लग पाई है। viral video of girls fight in Gym for exercise on smith machine
लेकिन ये वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो में स्मिथ मशीन smith machine पर एक्सरसाइज करने के लिए एक लडकी खडी दिखाई दे रही है तभी दूसरी लडकी वहां आती है और उस लडकी को धक्का दे देती है। इस पर दोनों में लडाई शुरु हो जाती है। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद अब तक हजारों लोगों ने ये शेयर कर दिया है। कई बहुत ज्यादा फनी कमेंट भी कर रहे हैं।
—————————
क्या होती है स्मिथ मशीन What is smith machine
Repost from @2x_ms_olympia
— Muscle & Fitness Hers (@mandfhers) October 7, 2022
•
I love workouts that can be done in one place! That being said, if someone is waiting, don’t hog the Smith machine ☺️ pic.twitter.com/SYG8zuzQSV
The Smith machine is a weight training machine used in gyms. The machine consists of a barbell that is fixed within steel rails that allow only vertical or near-vertical movement. Not only is the bar attached to the rail system, but it also has pegs every couple of inches where you can lock the bar in place.