फूल और हाथ के बीच आई उमेश की केतली, हरिद्वार में मुकाबला त्रिकोणीय हुआ, पौडी, टिहरी में क्या हाल है

फूल और हाथ के बीच आई उमेश की केतली, हरिद्वार में मुकाबला त्रिकोणीय हुआ, पौडी, टिहरी में क्या हाल है


पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा से त्रिवेंद्र सिंह रावत, कॉंग्रेस से विरेंद्र रावत और निर्दलीय उमेश कुमार के अलावा बसपा के मौलाना जमील अहमद प्रमुख उम्मीदवार हैं। हालांकि सभी प्रत्याशियों ने अपने स्तर से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। इसमें भाजपा कॉंग्रेस और निर्दलीय उमेश कुमार के बीच कडी टक्कर है। उधर, बसपा भी अपने परंपरागत वोट बैंक के साथ आगे बढ़ रही है।

पौडी में कड़ा हुआ मुकाबला
वहीं पौड़ी में भाजपा केे हेवीवेट प्रत्याशी अनिल बलूनी हैं तो कांग्रेस से गणेश गोदियाल मैदान में हैं। गणेश गोदियाल ने बहुत ही कड़ा चुनाव प्रचार किया और मुकाबला यहां आमने—सामने का हो गया है। दोनों प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में लोगों ने उत्साह दिखाया और दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर हमला भी खूब बोला। यहां सबसे कड़ा मुकाबला बना हुआ है।

टिहरी में भी बॉबी ने पेंच फंसाया
वहीं टिहरी में भाजपा और कॉंग्रेस के बीच आमने सामने के मुकाबले के बीच निर्दलीय बॉबी पंवार आ गए हैं। बॉबी पंवार भी शुरु से ही अंकिता भंडारी, बेरोजगारी और अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा पर हमलावर है। उनके साथ युवा खासी संख्या में जुडे। जिसके बाद मुकाबला यहां त्रिकोणीय हो गया है। यहां कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला और भाजपा से रानी साहिबा मैदान में हैं।

हरिद्वार में मुद्दाविहीन रहा चुनाव
हालांकि हरिद्वार में माना जा रहा था कि चुनाव बहुत ही आक्रामक तरीके से लड़ा जाएगा। लेकिन भाजपा और कॉंग्रेस के प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर ज्यादा हमला नहीं बोला। यहां स्थानीय मुद्दे पूरी तरह से हाशिये पर चले गए। हालांकि निर्दलीय उमेश कुमार ने कॉंग्रेस और भाजपा दोनों पर हमला बोला।

उमेश की केतली

फूल और हाथ के बीच आई उमेश की केतली, हरिद्वार में मुकाबला त्रिकोणीय हुआ, पौडी, टिहरी में क्या हाल है
फूल और हाथ के बीच आई उमेश की केतली, हरिद्वार में मुकाबला त्रिकोणीय हुआ, पौडी, टिहरी में क्या हाल है
Share News