नैनीताल से लौट रही हरिद्वार में तैनात महिला अफसर की कार पूर्वी गंगनगर में गिरी, तीन की मौत

कुणाल दरगन।
हरिद्वार के रूडकी में तहसीलदार पद पर तैनात महिला अफसर सुनैना राणा की कार देर रात करीब साढे आठ बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर पूर्वी गंगनहर में समा गई। इसमें सुनैना राणा, उनके अर्दली और चालक की मौत हा गई। रविवार तडके उनके शवों को नहर से निकाला गया, जो कार में ही थे। हालांकि हादसे का कारण नहीं पता चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुनैना राणा नैनीताल से एक सप्ताह की विभागीय परीक्षा पूरी कर लौट रही थी।

file photo Sunaina Rana

जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि हादसा बिजनौर जनपद के गांव श्रवणपुर के पास हुआ। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित, एक अर्दली और गाड़ी चालक नैनीताल में आयोजित प्रशिक्षण लेकर वापस रुड़की लौट रहे थे। उनके साथ लौट रहे ​दूसरे अफसर साढे आठ बजे तक उनके संपर्क में थे लेकिन जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो वो वापस लौटे और हादसे का पता चल पाया। बाद में बैराज से पानी कम किया गया ओर गाडी को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तहसीलदार सहित तीनों लोगों रात भर तलाश की गई। क्रेन की मदद से तहसीलदार की गाड़ी को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला गया। तीनों के शव कार में ही मिले,जिन्हें बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के ​लिए भेजा गया है। वहीं हरिद्वार के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे थे और बिजनौर के आला अधिकारी भी घटना की जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!