woman jumped in the Ganga river local saved her

हरिद्वार: युवती गंगा में कूदी, राहगीरों ने जान पर खेलकर बचाया, देखें वायरल वीडियो

विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर झाल स्थित पुल के पास एक युवती गंगा में कूद गई। गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर युवती पर पड गई और गंगा में कूद युवकों ने युवती को किसी तरह बाहर निकाल लिया। युवती सिडकुल क्षेत्र की बताई जा रही है। युवती ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया और क्या कारण रहे इसके बारे में जानकारी नहीं लग पाई है। रानीपुर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय युवकों ने बताया कि युवती सिडकुल क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। woman jumped in the Ganga river local saved her Haridwar Ganga River #Suicide Attempt #SIDCUL Haridwar #Haridwar Police #Womanjumped

खबरों को व्हाटसअप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े, क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!