विकास कुमार।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में वन्य जीवों का आने-जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात जगजीतपुर क्षेत्र की संता एनक्लेव कॉलोनी में 3 हाथी का एक झुंड कॉलोनी में घुस आया वही हाथी को देखकर लोग अपने घरों में कैद हो गए। सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची कर तीनों हाथियों को जंगल की ओर भगा दिया।
वही सोशल मीडिया पर हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। संता एनक्लेव निवासी राजीव शर्मा ने बताया कि संता एनक्लेव जगजीतपुर कनखल हरिद्वार निकट शिवडेल स्कूल नहर वाली रोड आए दिन हाथियों का झुंड कॉलोनी से गुजर कर लक्सर रोड पार करके अचीवर होम पब्लिक स्कूल के बगल से होकर गुरुकुल के साइड जाते हैं संता एनक्लेव और आसपास के लोगों में भय का माहौल है परंतु गनीमत यह है कि अभी तक इन हाथियों ने किसी को भी जान माल की हानि नहीं पहुंचाई है