हरिद्वार: उफनती गंगा ने तटबंध तोड़ा, इन गांवों में घुसा पानी, बचाव कार्य जारी

फरमान अली।

पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश के चलते लक्सर तहसील के खानपुर ब्लॉक में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए गांव शेरपुर बेला के पास गंगा पर बना तटबंध टुट गया हैं, बाणगंगा नदी पर बना तटबंध पहले से ही क्षतिग्रस्त था जो देर रात टूट गया हैं।इससे बालावाली, कलसिया, दुमनपुरी, शेरपुर आदि कई गाँवों में पानी घुस गया हैं,इन गांवों के कई हज़ार बीघा खेती की जमीन भी जलमग्न हो गयी हैं।

See video

वहीं अचानक आये इस तेज पानी की चपेट में आने से लगभग शेरपुर बेला गांव में तीस ग्रामीणों की फसने की सूचना लक्सर प्रशासन को मिली थी,तत्काल ही एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है और गांवो के बीच फसे हुए ग्रामीणों को निकाला जा रहा हैं।लक्सर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी मोके पर कमान संभाले हुए है।ओर आसपास के ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील भी लगातार की जा रही हैं। अभी तक 50 से अधिक लोगों को बचाया गया है वही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

Share News
error: Content is protected !!