विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड पुलिस के जसपुर में तैनात कोतवाल पर महिला फरियादी ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने शिकायत सीधे डीजीपी अशोक कुमार को की और सारे सबूत भी दिए। जिसके बाद जसपुर कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है साथ ही मामले की जांच सीओर स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई है। जसपुर कोतवाल अशोक कुमार पहले भी विवादों में रह चुके हैं।
जानकारी के अनुसार महिला कुछ दिन पहले कोतवाल अशोक कुमार के पास शिकायत लेकर पहुंची थी। हालांकि बताया जा रहा है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया था लेकिन कोतवाल ने महिला को अपने कमरे में बुलाकर गलत हरकत की और बाद में पैसे मांगे और यौन शोषण किया। हालांकि आरोप कितने सही है या नहीं ये तो जांच के बाद ही पता लगेगा लेकिन फिलहाल डीजीपी की ओर से आदेश के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर ने कोतवाल को निलंबित कर दिया है। इस मामले में एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि आरोप गंभीर है जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि महिला ने गलत काम करते हुए वीडियो भी बना लिया था जो महिला ने आला अफसरों को दिखाया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
Read This also : लुटेरी दुल्हन: रिया, रेखा सिमरन कौर सहित छह गिरफ्तार, सुहागरात मना दुल्हे को लूट चलती बनी
1857 गदर: लालकिले की सबसे लाडली शहजादी की दर्दभरी कहानी, दर्दनाक थी मौत, देखें वीडियो
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक करें