बसपा नेता पनियाला ने भाजपा में शामिल, उमेश कुमार का निशंक पर तंज कहा चाहे जितना कचरा जमा कर लो

विकास कुमार, अतीक साबरी, फरमान खान।

हरिद्वार की खानपुर विधानसभा से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके बसपा के बड़े नेता रविंद्र पनियाला ने टिकटों के बंटवारे में उनकी ना सुने जाने के चलते नाराज होकर भाजपा ज्वाइन कर ली है। बुधवार को वह देहरादून अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। वहीं दूसरी और खानपुर से निर्दलीय विधायक और पत्रकार उमेश कुमार ने रविंद्र पनियाला सहित हरिद्वार से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पर तंज कसते हुए कहा है कि कचरा इकट्ठा करने से कोई फायदा नहीं होगा। वहीं उन्होंने रविंद्र पनियाला पर भी तंज कसते हुए कहा कि बसपा के टिकट बेचने का काम किया जा रहा था जिसका पता लगने पर बसपा ने उनके साथ ही खेल कर दिया। उमेश कुमार ने लिखा कि बसपा नेता रविंद्र पनियाला ने पहले ही भाजपा से सौदा कर लिया था जिसमें उन्होंने बसपा की 7 सीटें जिता कर लाने का वादा करते हुए भाजपा को पंचायत अध्यक्ष के लिए जिताने का समझौता किया था लेकिन यह पोल खुल गई और बसपा ने उनके साथ खेल कर दिया।

चुनाव विधानसभा चुनाव के दौरान रविंद्र पनियाला उन कहते थे कि भाजपा में चले जाएंगे लेकिन आज रविन्द्र पनियाला खुद भाजपा में चले गए हैं इससे साबित होता है कि कौन किस तरह का और किस विचारधारा का नेता है।

गौरतलब है कि बसपा में इस दौरान गुटबाजी हावी है रविंद्र पनियाला ने बसपा के कुछ नेताओं पर उनके साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर बसपा भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है पंचायत चुनाव के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है।

Share News
error: Content is protected !!