bpharma-student-was-shot-dead-in-dehradun

हरिद्वार निवासी छात्रा की देहरादून में गोली मारकर हत्या, ये बताया जा रहा है कारण

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
देहरादून में बी फार्मा की पढाई करने वाली हरिद्वार के जमालपुर की रहने वाली छात्रा वंशिका बंसल की देहरादून में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप कॉलेज में ही पढने वाले छात्र पर लगा है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं गंभीर अवस्था में छात्रा वंशिका बसंल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड दिया। उधर, आरोपी आदित्य तोमर ​कॉलेज का ही छात्र बताया जा रहा है। घटना देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के आईटी पार्क के पास की घटना है। दोनों सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के बताए जा रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र आदित्य नशे का आदी है, उसने पहले लडकी को बाहर मिलने के लिए बुलाया और बाद में उसे गोली मार दी। ​गोली लगते ही लडकी वहां गिर गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!