विकास कुमार/अतीक साबरी।
मुरादाबाद से उधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में दबिश देने आई यूपी एसओजी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसवालों को घेर लिया और चार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। शांति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने दबिश के दौरान स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी, जिसके बाद हंगामा हुआ और क्रॉस फायरिंग में भाजपा के जसपुर ब्लॉक उप प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लग गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड लिया जो पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं। उनके साथ मारपीट भी की गई। वहीं लोगों ने जाम लगा दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

घटना के बाद आला अधिकारी जसपुर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि यूपी की एसओजी पुलिस किस लिए आई थी और किस मामले के आरोपियों को पकडना चाह रही थी इस बारे में स्थानीय पुलिस केा जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि यूपी पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है। बताया जा रहा है कि किसी 50 हज़ार के इनामी बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस उत्तराखंड आई थथी। तभी क्रोस फायरिंग में घटना हो गई, ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
