Uttar Pradesh Police angry over ACS home Radha Raturi statment on UP police

उत्तराखण्ड की अपर मुख्य सचिव के बयान पर यूपी पुलिस गुस्सा, भाजपा नेता पर भी सवाल, देखें वीडियो

विकास कुमार/अतीक साबरी।
जसपुर में खनन माफिया जफर को पकडने के दौरान भाजपा नेता की पत्नी गुरप्रीत कौर की हत्या को लेकर आमने—सामने आई उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच उत्तराखण्ड की अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूडी के बयान से दूरियां और ज्यादा बढ गई है। यूपी पुलिस की ओर से एडीजी एलओ यूपी प्रशांत कुमार ने बयान की निंदा करते हुए सरकार से इस तरह के बयानों को हटाने की मांग कर दी है। वहीं दूसरी ओर जसपुर के उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह पर भी यूपी पुलिस के अफसरों ने सवाल उठाते हैं। भाजपा नेता गुरताज सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर की यूपी की फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई थी। लेकिन यूपी पुलिस गुरताज को दोषी मान रही है। Uttar Pradesh Police angry over ACS home Radha Raturi statment on UP police

———————————————
उत्तराखण्ड की सीनियर अफसर ने क्या बयान दिया था
सोमवार को उत्तराखण्ड में कानून व्यवस्था को लेकर देहरादून में अपर मुख्य सचिव गृह की प्रेस वार्ता थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई बार यूपी पुलिस भी निर्दोष लोगों को पकडकर केस सॉल्व कर देती है ये गलत है और इससे अपराध बढता है। हालांकि पुलिस की कार्यशैली पर ये सवाल कई बार पहले भी खडे होते रहे हैं लेकिन जसपुर की घटना के बाद उत्तराखण्ड के सीनियर अफसर के इस बयान से यूपी पुलिस नाराज हो गई है और उनकी ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए बयान की निंदा की गई है।

———————————————
क्या हुआ था जसपुर में
उधम सिंह नगर के जसपुर में उप ब्लॉक प्रमुख गुरजात सिंह के फार्म हाउस पर यूपी की मुरादाबाद पुलिस पहुंची थी जहां खनन माफिया जफर के छुपे होने का शक था। उत्तराखण्ड पुलिस के मुताबिक यूपी पुलिस के फायरिंग में भाजपा नेता गुरताज सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर की हत्या हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने कई पुलिस वालों को बंदी बना लिया था और उनके साथ मारपीट की गई थी। उधर, उत्तराखण्ड पुलिस ने यूपी पुलिस के दस पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं यूपी पुलिस की ओर से गुरताज व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share News
error: Content is protected !!