two student drowned in the chilla canal in rishikesh

परीक्षा देने आए छात्र चीला नहर में डूबे, ऐसे हुआ हादसा, पुलिस तलाश में जुटी

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
लक्ष्मण झूला क्षेत्र के चीला शक्तिनहर में दिल्ली से घूमने आए दो युवक डूब गए। चार लोगों का समूह दिल्ली से मेरठ एक परीक्षा देने आया था जहां से ये चारों चीला पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक प्रमोद कुमार पुत्र विनोद कुमार उम्र (25) वर्ष निवासी नगली विहार, नजफगढ़ दिल्ली पानी लेने के लिए नीचे नहर में उतरा और वापस आकर दोबारा नहर के पास चला गया, जहां उसका पैर फिसल गया। इसी बीच पीछे से वीडियो बना रहा उसका साथी पंकज पुत्र अनूप सिंह निवासी द्वारिका दिल्ली उसे बचाने के लिए नहर में कूदा और वो भी डूब गया। कोतवाली प्रभारी विरेंद्र रमोला ने बताया कि बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने देर शाम तक दोनों की तलाश की लेकिर दोनों की बाडी नहीं मिल पाई। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है​ कि पंकज के पिता बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

Share News