विकास कुमार।
दो सहेलियों के साथ एक ही वक्त पर इश्क फरमाना एक युवक को महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि युवक अपना नाम बदलकर दोनों सहेलियों को डेट कर रहा था और पिछले एक महीने से दोनों को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। खुलासा तब हुआ जब हाल ही में फ्रेंडशिप डे एक सहेली के दिए हाथ के बैंड को पहनकर वो दूसरी सहेली के पास पहुंच गया और उस सहेली ने उस बैंड को पहचान लिया। इस पर युवक इधर उधर की बातें बनाने लगा। तभी चुपके से युवती ने अपने सहेली को भी बुला लिया। बाद में दोनों सहेलियों ने युवक की धुनाई कर दी। मामला हरिद्वार भेल स्टेडियम मार्ग का है। राहगीरों को देखकर कर पीटता युवक पोल खुलने के डर से वहां से भाग गया। इसके बाद दोनों सहेलियां भी वहां से निकल गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। टिबडी निवासी मितुल ने बताया कि दो लडकियां एक युवक को धोखेबाज कहते हुए थप्पड जड रही थी। इसके बाद तीनों वहां से निकल गए।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें