कुणाल दरगन।
ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला इलाके में मानवता और ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां नीलकंठ मोटर मार्ग के पास जंगल में दो दिन के नवजात को बरामद किया गया है। घटना की जानकारी तब लगी जब राहगीरों को झाडियों से बच्चे के रोने की आवाजें आई और इसके बाद पुलिस केा जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे को रेस्क्यू किया और उसे स्थानीय अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। यही नहीं दो महिला सिपाहियों को बच्चे की देखभाल के लिए भी भेजा गया है।
वहीं घटना के बाद पूरे ऋषिकेश में चर्चा का माहौल गरम है और पुलिस बच्चे के मां—बाप केा तलाशने का काम कर रही है। आस—पास के घरों और अस्पतालों में ये पता लगाया जा रहा है कि कहीं कोई गभर्वती महिला तो नहीं थी।
लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि नीलकंठ मोटर मार्ग में मार्निंग वाॅक के दौरान एक युवक को पास के जंगल से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। करीब सात बजे बच्चे को रेस्क्यू किया गया और वहां से उसे अस्पताल भेज गया। माना जा रहा है कि बच्चे को चार बजे छोड़ा गया होगा। सीसीटीवी फुटेज आदि के सहारे उसे जंगल में फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है।

ऋषिकेश: दो दिन के नवजात को जंगल में छोड़ा, महिला सिपाहियों की देखरेख में हायर सेंटर रैफर
Share News