thug giroh gang looted grooms three arrested looteri dulhan

सुंदर—सुशील—रंग साफ—गृह कार्य में दक्ष दुल्हन के चक्कर में ठगे गए हरिद्वार के दर्जनों दुल्हे

अतीक साबरी।
सुंदर, सुशील, रंग साफ, घरेलू कार्यों में दक्ष, पढी लिखी, पिता सरकारी नौकर वाली दुल्हन संग सात फेरे लेने के चक्कर में हरिद्वार के दर्जनों भावी दुल्हों के साथ ठगी की गई। ठगे गए दुल्हों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि बिजनौर का जो गिरोह पुलिस ने पकडा है वो पिछले तीन महीने में हरिद्वार से करीब आठ लाख रुपए की ठगी इसी तरीके से कर चुका है। thug giroh gang looted grooms three arrested looteri dulhan

Read This Also : Murder: खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर मारी गोली, देखें वीडियो

——————————————
शादी के विज्ञापन पढकर करते थे कॉल
बिजनौर के जिस गिरोह का हरिद्वार की रानीपुर पुलिसने पर्दाफाश किया है। वो हर रविवार को अखबारों में आने वाले शादी विज्ञापन पढकर जरुरतमंद लोगों को फोन करता था। खासतौर पर अच्छी दुल्हन की डिमांड रखने वाले दुल्हों को फोन किया जाता था। हालांकि इनमें सरकारी नौकरी कर रहे लडकों के रिश्तों के आधार पर कई लडकियों के परिवारों से भी ठगी की गई है। लेकिन मुख्यतौर पर सुंदर सुशील, साफ रंग वाली दुल्हन दिलाने के लिए ये गिरोह टारगेट करता था। इसके लिए ये बनारस के पंडित बनकर हरिद्वार के जरुरतमंद भावी दुल्हों के परिवारवालों को फोन करते थे और उन्हें फर्जी फेसबुक आईडी से लडकी की फोटो आदि दिखाते थे। इसके बाद वो रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ पैसा जमा कर लेते थे।
यही नहीं पैसा आने के बाद कुछ दिनों के भीतर ही हरिद्वार के दुल्हों के घर आने की बात कहते थे और फिर अपनी सडक दुर्घटना का बहाना बनाते थे और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अफसरों की फोटो लगाकर पीडित परिवार से पैसे ठग लेते थे। हरिद्वार के एसपी क्राइम की फोटो भी इसी तरह प्रयोग की गई। जिसके बाद शिकायत पुलिस केा मिली और रानीपुर पुलिस ने ​बिजनौर के इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

Read This Also : जिम में पहले एक्सरसाइज करने के लिए ​दो लडकियों में मारपीट, वीडियो वायरल

—————————————————
मोबाइल की दुकान में काम करते थे और होटलों में रहते थे
रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि गिरफ्तार ठगों में नावेद सलीम पुत्र नईम अहमद निवासी मोहल्ला पंजाबीयान थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र- 35 वर्ष, विकास कुमार पुत्र सर्वेश जोशी निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश. अंशित विश्नोई पुत्र प्रणय सिंह विश्नोई निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। ये भी मोबाइल की दुकान में काम करते थे और ठगी के नए नए तरीके निकालकर लोगों को ठगते थे। पिछले तीन महीने में हरिद्वार में ये करीब आठ लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं। हालांकि अभी तक कोई पीडित परिवार सामने नहीं आया है लेकिन इनकी तलाश की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!