sdimt-college foundation day celebrated admission process going on

SDIMT College में हवन पूजन के साथ मनाया गया 14वां स्थापना दिवस, एडमिशन जारी

विकास कुमार।
स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी एसडीआईएमटी, हरिद्वार ने अपना 14वां स्थापना दिवस हवन-पूजन के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रो एससी धमीजा, प्रबन्ध निदेशक अंकुश ओहरी, निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम ने उद्घाटन किया एवं सभी को बधाई दी।


संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान में वर्तमान में एमबीए, बीबीए एवं बीसीए तथा पॉलिटैक्निक कोर्स संचालित हैं तथा नवीन सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रारम्भ है। जिनकी कक्षाऐं शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेंगी।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ. राहुल कुमार, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, दीप्ती चौहान, अभिलाषा चौहान, उमिषा, प्रज्ञा शमा, प्रियंका, वर्षा वर्मा, वर्षा रानी, देवेन्द्र रावत, ज्योति राजपूत, धरणीधर वाग्ले, संध्या, वीरेन्द्र राय, आशीष कुमार, द्रिगपाल, मेहनी देवी आदियों ने हवन में आहुति दी ।

Share News
error: Content is protected !!