कुणाल दरगन।
हरिद्वार की 11 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने के दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राम तीरथ यादव की पुलिस रिमांड लाने के लिए मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। रिमांड मिलने के बाद आरोपी राम तीरथ से पुलिस पूछताछ करेगी और कई महत्वपूर्ण सबूतों को जमा करने का प्रयास किया जाएगा जो रामतीरथ को फांसी तक पहुंचाने में मददगार साबित हो सकते हैं। वहीं बाद में दूसरे आरोपी और रामतीरथ के मामा राजीव यादव की भी पुलिस रिमांड ली जाएगी।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी राम तीरथ यादव की रिमांड लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। रिमांड मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब जांच आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। इसमें कई महत्वपूर्ण पहलू हैं और सभी पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि समय पर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि लोगों में घटना को लेकर गुस्सा है और लोग दोनों आरोपियों को कडी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं दोनों को कोर्ट से क्या सजा मिलती है ये पुलिस की जांच पर निर्भर करेगा। पुलिस क्या—क्या सबूत कोर्ट के सामने रखती है। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है और कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है।

हरिद्वार की बेटी के गुनाहगारों के खिलाफ अब ये एक्शन लेने जा रही है पुलिस
Share News