क्या मंत्री मदन कौशिक से डरती है हरिद्वार पुलिस, शिक्षक को धमकी मामले में पुलिस पर उठे सवाल

कुणाल दरगन।
क्या हरिद्वार पुलिस शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के दबाव में काम रही है। अगर नहीं तो फिर मंत्री के रिश्तेदार और भाजपा नेता नरेश शर्मा के खिलाफ शिक्षक को धमकाने के आरोप में अभी तक पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की है। ये हरिद्वार के हर उस शख्स के जहन में हैं जो भाजपा नेता और रिटायर्ड शिखक के बीच हुए विवाद को लेकर संजीदा है।

वहीं कांग्रेस ने भी इस सवाल को अपनी बैठक में जोरदार तरीके से उठाया और अभी तक भाजपा नेता नरेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज ना होने पर आंदोलन करने की बात कही। वहीं इस मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसएसपी हरिद्वार से मिला और तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।
गौरतलब है कि 24 नवंबर को वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता महानगर उपाध्यक्ष (RTI Activist) राजेन्द्र वालियान  को BJP नेता मंत्री मदन कौशिक के रिश्तेदार नरेश शर्मा पर डराना,धमकाना एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस मामले में कनखल पुलिस को शिकायत भी की गई थी। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नही हुई। हालांकि भाजपा नेता नरेश शर्मा भी शिक्षक पर ये आरोप लगा चुके हैं कि उनकी पत्नी जो एक स्कूल में पढ़ाती है उसकी सूचना मांग कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे हैं और इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी कर चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस मामले को लेकर भाजपा पर हमलावर हो चुकी है। कांग्रेस नेता अम्बरीष कुमार (पुर्व विधायक) ने कहा सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता बेलगाम हो रहे हैं इन्हें मनमानी नही करने दी जाएगी। उन्होंने एसएसपी हरिद्वार से जल्द से जल्द जाँच पूरी कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
शुभम अग्रवाल (ब्लॉक अध्यक्ष कनखल) ने कहा जिस शहर में वरिष्ठ नागरिकों को मंत्री के परिवार के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हो उस प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसी होगी। उन्होेंने कहा कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मिलेगा और उन्हे इस शिक्षा घोटाले की पूरी फ़ाइल सोपेगा। जिसमें मंत्रियों एवं कुछ अधिकारियो की मिलीभगत से अपात्र लोगों को नौकरियां दी गई हैं। इसकी सीबीआई द्वारा जांच कराने जल्द ही राज्यपाल से ​मुलाकात करने की भी बात कही गई।

Share News
error: Content is protected !!