अतीक साबरी।
टिकला कलां जिला पंचायत सीट के परिणाम को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ता पुलिस से भिड गए। बताया जा रहा है कि पथराव में एक दारोगा सहित कई सिपाही घायल हुए है। वहीं पुलिस को भी हालात को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पडा। फिलहाल आला अधिकारी मौके पर है।

जानकारी के अनुसार टिकोला कला सीट पर बसपा प्रत्याशी की जीत घोषित हुई इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह मौके पर पहुंचे और समर्थक सीधे पुलिस से भिड गए। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मंगलौर राजीव राथौण ने बताया कि पुलिस पर पथराव गंभीर है, घायलों का इलाज चल रहा है। मोटरसाइकिल बरामद की गई है उनके आधार पर जानकारी जुटाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें