IMG 20201104 WA0015

सीएम घोषणा से पहले मदन कौशिक को हाईकोर्ट से नोटिस जारी, अब इस मामले में बढ़ी मुश्किलें

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार के चर्चित पु​स्तकालय निर्माण घोटाले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हाईकोर्ट से नोटिस जारी कर पुस्तकालय निर्माण पर जवाब मांगा है। इसके अलावा तब के अधिशासी अभियंत आरईएस रामजी लाल को भी नोटिस जारी किया गया है। दोनों से 20 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा गया है। वहीं सीएम पद के लिए चल रही दौडधूप के बीच हाईकोर्ट से नोटिस जारी होने के मामले को मदन कौशिक के लिए झटका माना जा रहा है।


हाईकोर्ट में पुस्तकालय घोटाले में हरिद्वार निवासी समाजिक कार्यकर्ता सचिदानंद डबराल ने अपने अधिवक्ता शिव भट्ट की मार्फत जनहित याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सरकार ने जवाब मांगा था। इस मामले में नगर निगम को भी पार्टी बनाया गया था। वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने अब इस मामले में मदन कौशिक को नोटिस जारी किया है। चूंकि आरोप सीधे तौर पर मदन कौशिक पर ही जिनकी विधायक निधि से हरिद्वार में 11 पुस्तकालय बने और जिनके निर्माण में खामियां पाई गई। वहीं जिस विभाग ने इनको बनाया, तब के अधिशासी अभियंता रामजी लाल को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं इस मामले में अब मदन कौशिक की मुश्किलें बढ सकती है। मदन कौशिक हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पांचवी बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News