एसएससी परीक्षा में यूपी का ‘मुन्ना भाई’ दबोचा गया, किसी और की जगह दे रहा था परीक्षा

कुणाल दरगन।
एसएसपी के तहत केंद्रीय संगठन बल में सब इंस्पेक्टर पद के लिए हरिद्वार में आयोजित परीक्षा में यूपी के हापुड़ से किसी ओर की जगह परीक्षा देने आया मुन्ना भाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कनख्ल के एसएम पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था, जहां उत्तराखण्ड और यूपी के परीक्षार्थी परीक्षा देने आए थे। इसी बीच अंकुर कुमार निवासी हापुड़ नाम का छात्र भी परीक्षा में बैठने आया था। उसके दस्तावेज चैक किए गए तो कुछ गडबडी सामने आई। इसके बाद ठीक से जांच की गई तो अंकुर का फर्जीवाडा पकडा गया।
कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बृजेश मेरठ निवासी ​किसी विकास की जगह परीक्षा देने आया था। अंकुर की उम्र 28 साल है जबकि विकास 25 साल का है।
पुलिस ने आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है और अंकुर किसी गिरोह का सदस्य है या नहीं इसके जांच पडताल की जा रही है। फिलहाल अंकुर ने बताया कि विकास उसका दोस्त है और उसकी मदद करने ही वो आया था। वहीं दूसरी ओर उसने किसी तरह के पैसे के लेनदेन से इनकार किया है। उधर, पुलिस विकास की भी कुंडली खंगालने का काम कर रही है।

Share News
error: Content is protected !!