सीमा पर शहीद हुए सब—इंस्पेक्टर के लिए पूरा ऋषिकेश उतरा सड़कों पर, नम आंखों से दी विदाई

रतनमणी डोभाल।
आंतकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए सीमा पर शहीद हुए ऋषिकेश निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को सोमवार को पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बडी संख्या में लोगों ने सड़कों पर आकर शहर राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई और सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग भी की गई।
सोमवार को गणेश विहार गंगा नगर स्थित उनके निवास स्थान से शुरू हुई सब अंतिम यात्रा पूर्णानंद घाट पहुंची, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और यात्रा आगे बढ़ने के साथ—साथ ये कारवां बढ़ता ही गया। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा अमर शहीद राकेश डोभाल तुम्हारा नाम रहेगा के नारों से पूरी तीर्थ नगरी गुंजायमान हो उठी शव यात्रा के दौरान शामिल सभी लोगों की आंखें नम हो गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। पूर्णानंद घाट पर शासन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी, महापौर अनीता ममगाईं, थाना प्रभारी आरके सकलानी ने पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तीन राउंड फायर कर शहीद राकेश को सलामी दी । इसके बाद उनके छोटे भाई उमेश डोभाल ने शहीद राकेश डोभाल की चिता को मुखाग्नि दी । शहीद राकेश डोभाल अपने पीछे पत्नी 8 साल की बेटी, मां दो भाई का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। इस दौरान उनकी बेटी ने बडी जोशीले अंदाज में अपने पापा की शहादत को याद किया।

Share News
error: Content is protected !!