विकास कुमार।
हरिद्वार की पाश कॉलोनी में सरेआम दो भाजपा नेताओं के बीच हुई फायरिंग के मामले में एक भाजपा नेता दीपक टंडन की ओर से उनके घर पर फायरिंग करने वाले एक युवक का फोटो शेयर किया है। ये सीसीटीवी वीडियो से लिया गया है जिसमें युवक फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। पीली शर्ट पहने नजर आ रहे युवक के हाथ में रिवाल्वर नजर आ रही है जिसके पीछे दूसरे भाजपा नेता विष्णु अरोडा अपने लडकों के साथ दीपक टंडन के घर की ओर जाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि इससे पहले विष्णु अरोडा ने आरोप लगाया था कि फायरिंग उनकी तरफ से नहीं बल्कि दीपक टंडन की ओर से की गई है। लेकिन अब वीडियो फुटेज सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि पीली शर्ट पहने युवक ने फायरिंग की है। पुलिस इसकी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है। उधर, पूरा मामला पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के गले की फांस बन गया है। चूंकि खन्ना नगर में फायरिंग हुई है और ऐसे में लोग सवाल खडे कर रहे हैं।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें
