चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड की भारी बारिश शुक्रवार को कई हादसे पेश आए है। इनमें से एक मामले का वीडियो वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक बाइक सवार युवक का है जो राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सफर कर रहा था। अचानक पुस्ता ढहने से युवक फरासु के पास सौ मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया। हालांकि युवक ने खुद को बचाने का प्रयास किया और करीब दो मिनट तक एक पत्थर के सहारे किनारे पर लहरों से जंग लडता रहा।
see video here—
इस दौरान उपर से कुछ लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे और उसे बचाने का प्रयास करने लगे। लेकिन अलकनंदा की उफनती लहरों से पल भर में ही युवक को अपनी आगोश में ले लिया।
हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक फरासु के पास पहाड से मलबा आने के कारण मार्ग बाधित था और मार्ग के खुलने का इंतजार युवक कर रहा था। उसने मार्ग के किनारे पर अपनी बाइक लगाई और उसके सहारे खउा हो गया। इसी बीच वहां से पुस्ता बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक का सुराग लगा रही है। वहीं उसकी पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है।