IMG 20220808 115403

मोहर्रम में रिहर्सल के दौरान करतब दिखाते हुए युवक को आग लगी वीडियो वायरल

विकास कुमार।

मोहर्रम के रिहर्सल के दौरान युवक में लगी आग लगने से युवक झुलस गया। और लोगों में अफरा-तफरी मच गई वही भीड़ ने युवक को आग की चपेट से समय रहते बचा लिया गया है। मंगलवार को शहर में मोहर्रम का जुलूस निकालने के लिए तैयारियां में जुटे हुए हैं लोग वही जुलूस में स्टंट की रिहर्सल कर रहे रविवार देर रात को एक युवक को भारी पड़ गया वहीं स्टंट के दौरान युवक आग की चपेट में आ गया। ये वीडियो रानीपुर कोतवाली के सलेमपुर का बताया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में सलेमपुर के जिला पंचायत सदस्य राव आफाक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। उधर, गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक शीर्शवाल ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही हैा

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Share News