man beaten up woman constable during duty in haridwar

नेता के भतीजे पर गर्भवती महिला सिपाही के पेट में लात मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

विकास कुमार।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में महिला होमगार्ड सिपाही मधु सैनी ने डयूटी के दौरान एक युवक पर पेट में लात मारने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने कनखल पुलिस को शिकायत की है जिसके बाद जांच की जा रही है। लात मारने का आरोप आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी का भतीजा निर्माण सैनी बताया जा रहा है। man beaten up woman constable during duty in haridwar
मधु सैनी ने बताया कि वो प्रेमनगर चौक पर ड़यूटी कर रही थी। इसी बीच निर्माण सैनी की कार को एक ट्रक से साइड लग गई। दोनों आपस में उलझ रहे थे। हंगामा देख वो वहां बीच बचाव करने लगी। इस दौरान निर्माण ने उनके पेट में लात मार दी। मधु सैनी ने बताया कि वो गर्भवती है और इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई है।
वहीं कनखल पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद जांच की जा रही है, जांच के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं आप के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने बताया कि ट्रक वाले से कहासुनी हुई थी। जिस पर महिला होमगार्ड ने निर्माण सैनी को गालियां दी और थप्पड मारा। जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रार्थना कर मामले को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। निर्माण पेशे से जूनियर इंजीनियर हैं। वहीं महिला सिपाही मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अडी है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!