Mahila congress

हरिद्वार: परिवार को बंधक बनाकर बदमाश लाखों की नगदी-जेवरात ले गए, नाकेबंदी

अतीक साबरी।

झबरेड़ा थाना इलाके के गांव में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसकर हथियारों की नोक पर लाखों रुपए की नगदी तथा सोने के गहने लूट ले गए।

थाना क्षेत्र के ग्राम फ़करेडी निवासी अनुज ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 5 सितंबर की रात्रि वह अपने घर की गैलरी में सौ रहा था रात्रि लगभग 12 बजे घर की दीवार फांद कर तीन अज्ञात बदमाश आये तथा उसे गन पॉइंट पर ले लिया तथा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई बदमाशों ने उसे ऊपर दूसरी मंजिल पर बने कमरे पर चलने को कहा तथा उसकी कमर पर तमंचा लगा दिया पीछे कमर पर तमंचा लगाकर उसे दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे ले गए जहां उसकी पत्नी भी थी बदमाशों ने हथियारों की नोक पर कमरे में रखी अलमारी का ताला खुलवा लिया तथा अलमारी में रखे 5 लाख 70 हजार की नगदी तथा सोने की चेन कानों की बाली व सोने की अंगूठी लूट ले गए जाते समय शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share News
error: Content is protected !!