कुणाल दरगन।
बीएचईएल हरिद्वार यूनिट के आवासीय परिसर में वन्यजीवों की आमद शुरू हो गई है। मौसम का मिजाज बदलते ही यहां लगातार वन्यजीव आ रहे हैं। खासतौर पर भेल अस्पताल के पास और राजाजी टाइगर रिजर्व से सटी कॉलोनियों में गुलदार और हाथी दस्तक दे रहे हैं। मंगलवार को भी यहां हाथी और गुलदार एक साथ देखने को मिले। हाथी जहां भेल अस्पताल परिसर में घुस आया। वहीं गुलदार मेनहीप गेट के आस—पास देखा गया। वहीं वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची और लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा है।
see video here —
पिछले कुछ समय में सेक्टर वन और भेल अस्पताल के आस—पास हाथी और गुलदार देखें जा रहे हैं। सबसे ज्यादा हाथी यहां आ रहे हैं। दो बार यहां से हाथियों को ट्रेंकुलाइज कर शिफ्ट भी किया था। जबकि हाथियों ने दो लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया था। भेल कर्मचारी यूनियन नेता राम कुमार ने बताया कि भेल आवासीय परिसर हमेशा से ही वन्यजीवों के निशाने पर रहा है। कई भेल कर्मियों ने इस संघर्ष में अपनी जान भी गंवाई है। इसके कारण हमेशा लोग सहमे हुए रहते हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने यहां दीवार बनाने का दावा किया था। लेकिन दीवार बनाने के बाद भी यहां लगातार हाथी और गुलदार यहां आ रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से इस समस्या का स्थायी हल करने के लिए कहा है।