Kumbh Mela Haridwar 2021

हरिद्वार कुंभ मेले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग, किसने की और क्यों की

विकास कुमार।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश जोशी ने हरिद्वार कुंभ घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की है। साथ ही सोशल मीडिया पर अपना भौंकाल बनाने वाले कथित अधिकारियों के खिलाफ जांच कराने की मांग की है। सुराज सेवा दल के रमेश जोशी का आरोप है कि कुंभ मेले में बडे स्तर पर धांधली की गई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।

Memorandum to order CBI inquiry in Kumbh mela


उन्होंने यह भी कहा कि कुंमाउ के बडे अधिकारी इन दिनों सिर्फ सोशल मीडिया पर एकिटव रहते हैं जबकि जमीन पर बहुत कुछ काम किए जाने की आवश्यकता है। अपने यू टूयब चैनल चलाना ही इनका काम रह गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ घोटाला बहुत बडा घोटाला है और इसकी सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुंमाउ के समुचित विकास के लिए गंभीर अधिकारियों की आवश्यकता है ताकि कुंमाउ की समस्याओं का समाधान हो सके। उनहोंने कहा कि सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी अपनी गाने वाले अधिकारी जमीन हकीकत से दूर हैं और इस कारण लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े हैं क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!