छात्रा के अपहरण पर दौड़ी दून-हरिद्वार पुलिस, मामला निकला बॉयफ्रेंड के धोखे का

हरीश कुमार।

कार में युवती का अपहरण करने की सूचना से बुधवार को देहरादून और हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि स्विफ्ट कार में सवार दो युवक और युवती को हरिद्वार में सीपीयू की मदद से रोक लिया गया।

लेकिन जांच पड़ताल में मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला। नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक 12वीं में पढ़ने वाली एक लड़की निवासी कोटद्वार अपने कथित बॉयफ्रेंड से मिलने देहरादून जाना चाहती थी। जिसका नाम आशुतोष बताया जा रहा है जो मूल रूप से दुर्गापुरी कोटद्वार का रहने वाला है।

वही आशुतोष ने युवती को देहरादून लाने के लिए अपने एक दोस्त रितिक को कहा रितिक लड़की को लेकर अपने एक अन्य दोस्त जिसका नाम संदीप है, से कार मंगाई और युवती को लेकर देहरादून निकल पड़ा। डोईवाला पहुंचने पर आशुतोष ने ना तो रितिक का फोन उठाया और ना ही युवती से बात की जिस पर संदीप ने कार वापस मोड़ ली।

जिसके चलते युवती ने रोना शुरू कर दिया। इस बीच डोईवाला टोल पर युवती के लिए जब संदीप पानी लेने के लिए नीचे उतरा। तो वहां युवती को रोता देख किसी ने कार में युवती के अपहरण की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। लेकिन तब तक देहरादून पुलिस हरकत में आती कार सवार देहरादून की सीमा पार कर हरिद्वार पहुंच चुके थे। हरिद्वार में चंडी चौक पर इन्हें सीपीयू ने रोक लिया और नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला अपहरण का नहीं था बल्कि यह प्रेम प्रसंग का मामला था। हमने युवती के परिजनों को बुलाकर युवती को उसके सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है ना ही युवती के परिजनों ने कोई तहरीर पुलिस को दी है। सोशल मीडिया पर इसे अपहरण का मामला बताकर पोस्ट वायरल की जा रही है जो सरासर गलत है।

Share News
error: Content is protected !!