हरिद्वार।
जानेमाने त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ एचके सिंह के घर में घुसकर की गई मारपीट को लेकर क्षत्रिय संगठनो ने हुंकार भरी है। मंगलवार को हरिद्वार जिले के सभी क्षत्रिय संगठनों ने एक साथ आकर डॉक्टर एच के सिंह के आवास पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और हर हालत में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। यही नही क्षत्रिय समाज ने गिरफ्तारी न होने पर महापंचायत कर आंदोलन करने का एलान भी किया है।
क्षत्रिय समाज के नेता विनय चौहान ने कहा कि समाज मे डॉ को भगवान कर दर्जा दिया जाता है। लेकिन जिस तरह लाठी डंडों से लैस होकर हमारे समाज की शान डॉ एचके सिंह पर हमला किया गया है। इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जा सकता है। पूरा क्षत्रिय समाज एकजुट है और अराजक तत्वों से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस ने आज का समय मांगा है अगर गिरफ्तारी नही हुई तो महापंचायत कर आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को ये समझ लेना चहिये कि क्षत्रिय समाज चुप रहने वाला नही है और किसी भी प्रकार से समाज की रक्षा करने में सक्षम है और समाज का बच्चा बच्चा इसके लिए अपना योगदान देने से पीछे नही हटेगा।
बैठक में बलराम चौहान संरक्षक क्षत्रिय समाज हरिद्वार, , श्रमिक नेता व वरिष्ठ नेता कांग्रेस राजवीर सिंह चौहान, यशपाल राणा अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, रविंद्र चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा हरिद्वार, जेबी सिंह अध्यक्ष भेल क्षत्रिय समाज, ठाकुर सचिन चौहान महामंत्री भेल क्षत्रिय समाज, हरि सिंह महामंत्री क्षत्रिय समाज हरिद्वार,पवन चौहान, भारत भूषण चौहान, सुरेश चौहान समाजसेवी, विवेक चौहान मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पंकज चौहान सभासद, हरिओम चौहान सभासद,विरल चौहान, हितेश चौहान, राकेश चौहान, आशु, डॉ वीरेंद्र सिंह तोमर, शिव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।