अतीक साबरी:
कलियर दरगाह की फ़ॉर व्हीलर पार्किंग से बच्चा गुम होने के मामले में देर शाम रुड़की सीओ विवेक कुमार ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना कर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी से मामले की जानकारी ली है।
गुरुवार को मेरठ निवासी अलीमुद्दीन अपनी फैमली को दरगाह की जियारत कराने के लिए कलियर लेकर आया था, गुरुवार की देर शाम अलीमुद्दीन अपनी फैमिली को लेकर दरगाह की फॉर व्हीलर पार्किंग में बैठ गया था इसी बीच पार्किंग से अलीमुद्दीन का डेड साल का अरहान नाम बच्चा वहां से गुम हो गया, पिता ने अपने बच्चे की गुम होने की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस ने बच्चे की तलाश में सर्च अभियान चलाया लेकिन बच्चे का कोई पता नही चल पाया, देर शाम रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बच्चा गुम होने वाले स्थान का मौका मुआयना किया और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी से बच्चे के गुम होने के मामले की जानकारी ली, रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि बच्चे के अपरहण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही बच्चे की तलाश में कई टीमें गठित कर बच्चे के सर्च अभियान में लगा दिया गया है, जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।

*कलियर: बच्चे का नही लगा सुराग, सीओ ने पुलिस टीमें गठित कर बच्चे की तलाश शुरू की*

Share News