जूना अखाड़े के संतों ने पांडेवाला में पेशवाई मार्ग का निरीक्षण किया, पंचायती पदाधिकारी भी रहे मौजूद

रतनमणी डोभाल।
शनिवार को पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजि.) और जूना अखाड़े के संतों ने पांडेवाला स्थित रघुनाम मंदिर में पूजा अर्चना की और परिसर का भ्रमण किया। वहीं कुंभ के दौरान यहां पेशवाई रूकने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। उधर, कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों को बुलाकर मौके पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए है। इससे पहले रघुनाथ मंदिर पांडेवाला में खट्टा भोज का आयोजन भी किया गया।
जूना अखाडे के श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने मेला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेला शुरू होने से पहले पेशवाई मार्ग की व्यवस्था कर ली जाए। इस रूट पर पडने वाली सभी सडकों की मरम्म्त और कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि पेशवाई कुंभ का अहम हिस्सा होता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं धडे के मंत्री उमाशंकर वशष्ठि ने पांडेवाला में जहां जूना अखाडे के संत रूकेंगे और पेशवाई निकलेगी उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष डा० शिव कुमार भगत, कोषाध्यक्ष सचिन कैशिक, संयुक्त मंत्री विपुल मिश्ररोटे, अनिल कौशिक, श्याम सुंदर सोटूके, अनुराग डलवा, गोपाल प्रधान, विजय प्रधान संजय वशिष्ठ, संजय खजान, उमेश लूतीया, अभिषेक वशिष्ठ, वासु लूतीया, प्रदीप निगारे आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share News
error: Content is protected !!