Suicide

हरिद्वार: दहेज के लिए ससुरालियों ने नवविवाहिता के जलाया, युवती ने किया सुसाइड

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के ज्वालापुर में दहेज के लालच में नवविवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। विवाहता का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने विवाहिता के बयानों के आधार पर पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि शाहिद हुसैन निवासी स्योहारा बिजनौर की पुत्री साइस्ता की शादी छह माह पहले ज्वालापुर के अहबाबनगर निवासी नईम पुत्र नसीम निवासी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता को प्रताडित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया था। 25 जनवरी को ससुरालियों ने विवाहिता पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे विवाहिता 40 प्रतिशत जल गई। विवाहिता को बाद में हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर, विवाहिता के परिजनों ने पति नईम, शबनम सास, देवर वसीम, और ननंद फरहाना के खिलाफ दहेज अधिनियम, आईपीसी की धारा 307, 489 ए केस दर्ज किया गया है। ज्वालापुर थाना प्रभारी योगेश देव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

—————
युवती ने किया सुसाइड
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में विवाहत ने सुसाइड कर लिया है। विवाहिता ने दो दिन पहले भी जहर खाकर जान दी थी। लेकिन तब वो बच गई थी। इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। विवाहिता की​ शिनाख्त पूजा पत्नी कुलदीप सिंह निवासी नेहरू कॉलोनी, महादेवपुरम, सलेमपुर सिडकुल के तौर पर हुई थी। महिला ने सुसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि महिला ने सुसाइड क्यों किया ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

Share News
error: Content is protected !!