husband killed wife, mother daughters in Uttarakhand dehradun mass murder

पत्नी ने पूजा छोड़ काम में मदद करने को कहा तो पति ने पत्नी, मां, तीन बेटियों की हत्या कर डाली Mass Murder

विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के देहरादून के रानीपोखरी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दिन पर पूजा पाठ में लगे रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बीमार मां और तीन बेटियों की गला काट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी महेश कुमार बेरोजगार था और दिन भर पूजा पाठ में लगा रहता था। जिसके कारण आरोपी का अपनी पत्नी से अक्सर झगडा रहता था।
सोमवार सुबह भी पत्नी नाश्ता बना रही थी और महेश पूजा पाठ में लगा था। इसी बीच पत्नी नीतू देवी उम्र 36 साल ने महेश को पूजा खत्म कर काम में हाथ बटाने के लिए कहा, इस पर दोनों में कहासुनी हुई और पति ने रसोई के चाकू से पहले अपनी पत्नी की हत्या की और इसके बाद उसने 76 साल की अपनी बीमार मां बीतन देवी का गला रेंता। बाद में अपर्णा (13) , अन्नपूर्णा (9) और स्वर्णा उर्फ गुल्लो (11) की हत्या कर दी।

Arrested Killer Mahesh Kumar

पडोसियों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी पति महेश कुमार को पकड लिया। महेश मूल रूप से बांदा यूपी का रहने वाला है और यहां रानीपोखरी में नागाघेर में रहता था। पुलिस ने बताया कि महेश की मां मानसिक तौर पर अस्वस्थ चल रही थी, जबकि उसकी एक बेटी भी दिव्यांग थी। आरोपी पति दिन पर पूजा पाठ में लगा रहता था और बेरोजगारी के कारण मानसिक अवसाद में था। उसका भाई हर महीने घर के खर्चे के लिए पैसा देता था। वहीं पुलिस आरोपी महेश से पूछताछ कर रही है।

husband killed wife, mother daughters in Uttarakhand dehradun mass murder

#Masssmurder #husbandkilledwife #fatherkilleddaughters #sonkilledmother #murderindehradun

Share News
error: Content is protected !!