विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
उत्तराखण्ड पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक लडकी को आजाद कराया है जबकि तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी और हरियाणा का ये गिरोह उत्तराखण्ड से लडकियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें बेचने का काम कर रहा था। हालांकि, मानव तस्करी का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले गढवाल में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। human trafficking in himalayan states
मामला उधम सिंह नगर जनपद रुद्रपुर थाने का है जहां एंटी ह्यूमैन ट्रेफिकिंग सेल की प्रमुख बसंती आर्य ने बताया कि एक युवती को लक्ष्मी नाम की महिला ने फोन पर बताया कि हरियाणा से लड़के वाले तेरी शादी के लिए आ रहे हैं। यदि मना किया तो बच्चे सहित जान से मार देंगे। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो शादी के इरादे से युवती को लेने आए थे और लक्ष्मी नाम की महिला ने उनकी ये डील कराई थी। वहीं इस मामले में दो आरोपी भागने में कामयाब हेा गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
————————————————
ये हैं आरोपी
बगवाड़ा मंडी रोड किच्छा, उधम सिंह नगर
राजा सिंह उर्फ राजू पुत्र पूरन सिंह, ग्राम विद्यानंद काॅलोनी, चांदनीबाग जिला पानीपत (हरियाणा)
कुंवर पाल पुत्र कृपाल, ग्राम पुरखास थाना गन्नौर जिला सोनीपत (हरियाणा)
नरेश पुत्र राजेंद्र व दिनेश पुत्र राजेंद्र, ग्राम शिवपुरी थाना केलाखेड़ा
गुरवचन सिंह पुत्र हरी सिंह, ग्राम मिलक मउ पोस्ट काजीपुरा थाना सिविल लाइन मुरादाबाद (उप्र)
राजवाला पत्नी स्व.गजेंद्र, ग्राम रतनपुरा बाजपुर
जमुना उर्फ सुनीता पत्नी चंद्रपाल सिंह, गंगानगर तिकोनिया जिला लखीमपुर खीरी (उप्र)
लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह हाल निवासी प्रीतविहार थाना रुद्रपुर
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117