विकास कुमार/अतीक साबरी।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेरोजगारी के खिलाफ शनिवार को भगत सिंह चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रोड शो निकाला। इस रोड शो में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत के अलावा हरीश रावत गुट के कई नेता पहुंचे लेकिन रोड शो में शामिल कांग्रेसियों की संख्या पचास तक पहुंचने में हांफती नजर आई।
मौजूदा विधायक और कई पोस्टर नेता हरीश रावत के रोड शो में सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए पहुंचे थे, इनके साथ भीड नहीं पहुंची और ना ही महानगर कांग्रेस का अध्यक्षी पर दावा करने वाले कांग्रेस के तीन नेता सम्मानजनक भीड जुटा पाए। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मुरली गुट के अमन गर्ग, ज्वालापुर विधायक के करीबी अनिल भास्कर और अकेले ही दौड धूप करने वाले रवीश भटीजा भी बस हरीश रावत को चेहरा दिखाने के लिए पहुंचे।
वहीं हरीश रावत भी कम भीड से उतने उत्साह में नहीं दिखे। शो में शामिल एक कांग्रेसी नेता ने चर्चा करते हुए बताया कि हरीश रावत को हवाबाज पोस्टर नेताओं से दूर रहना चाहिए। जब तक हरीश रावत जमीन से जुडे नेताओं को तरजीह नहीं देंगे तब तक हरिद्वार में वो खोए जनाधार को नहीं पा सकते हैं। उधर, कई नेता रोड शो में भीड से ज्यादा शहर में लगे नेताओं के पोस्टरों को देखते हुए खींज उडाते नजर आए। वहीं हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।
महानगर कांग्रेस और बडे नेताओं ने बनाई दूरी
वहीं एक बार फिर कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आई। हरीश रावत के कार्यक्रम से महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचा। मेयर पति अशोक शर्मा, और दूसरे बडे नेताओं ने हरीश रावत के रोड शो से किनारा किया जो रोड शो के फ्लॉप होने का बडा कारण माना जा रहा है। अब महानगर कांग्रेस रविवार को चंद्राचार्य चौक पर धरना प्रदर्शन करेगी।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें