रतनमणी डोभाल।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड व गेल ग़ैस लिमिटेड के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत हरिद्वार शहर में भूमिगत गैस पाइप लाइन डालने का लगभग पूरा होने के कारण गैस पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। लेकिन, उपभोक्ताओं और स्थानीय जनता को कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी, ताकि योजना का पूर्णरूप से फायदा उठाया जा सके।
हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक ग़ैस पाइप लाइन के आस-पास किसी भी प्रकार की खुदाई एवं नालों की सफाई से पहले हरिद्वार नेचुरल ग़ैस व सम्बन्धित अथॉरिटी को सूचित करना जरूरी है ताकि कसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके। वहीं ग़ैस पाइप लाइन के आस-पास कचरा न जलने दें। आपके घर में प्रवेश करने वाली ग़ैस पाइप लाइन के फाउन्डेशन पर बने पैडेस्टल पर व ग़ैस पाइप लाइन पर लगे रेग्युलेटर के समीप दिया, मोमबत्ती अथवा पटाखे ना जलाये।
अपने किचन के भीतर लगे ग़ैस मीटर के समीप भी दिया अथवा मोमबत्ती न जलायें।आपके आस-पास अगर आपको ग़ैस लीकेज की स्मेल (smell) आती है तो हरिद्वार नेचुरल ग़ैस के आपातकालीन नं0 9997399976 पर तुरंत सूचित करें। ग़ैस पाइप लाइन में आग लगने की स्थिति में 7617716767 पर सूचित करें।अपने घर की ग़ैस पाइप लाइन की मॉडिफिकेशन केवल हरिद्वार नेचुरल ग़ैस के अधिकृत टेकनीशीयन से ही कराये और अपने ग़ैस चूल्हे में ISI मार्क्ड सुरक्षा ट्यूब समय अनुसार बदलवाये।अधिक जानकारी हेतु हरिद्वार नेचुरल ग़ैस के निकट लगे रूट मार्कर (route marker) पर लिखे नम्बर पर सम्पर्क करें।
————
गैस का रिसाव होने पर क्या सावधनी बरतें
—गैस उपकरण/चूल्हे का वाल्व (GasTap)बंद कर दें।
—गैस उपकरण/चूल्हे को सप्लाई देने वाले रबर पाईप का वाल्व (appliancevalve) बंद करें।
—गैस पाईपलाईन का वाल्व (riserisolationvalve) बंद करें।
—खिड़की एवं दरवाजें खोल दें।
—“हरिद्वार नेचुरल ग़ैस’के 24 घंटे आपातकालीन फोन नंबर 9997399976 अथवा 18001804131 (टॉल फ्री)पर तुरंत सूचना दें।
————
गैस का रिसाव होने पर क्या ना करें
—किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को ना जलायें,आस-पास उपस्थित किसी भी प्रकार की आग को बुझा दें।
—किसी भी प्रकार के बिजली उपकरण को ऑन-ऑफ ना करें.जो जिस स्थिति में है उसे वैसे ही रहने दे।
—घटना स्थल के समीप/घर के भीतर मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें।
—घर के प्रांगण/ आँगन में मौजूद कोई भी गाड़ी को स्टार्ट ना करें।
—गैस उपकरण एवं गैस पाइपलाईन को अपने आप ठीक करने की कोशिश ना करें।
—गैस लाइन के वाल्व (riserisolationvalve)को ना खोलें।
—————
नये घरेलू ग़ैस उपभोक्ता हेतु जानकारीः
1. नये घरेलू ग़ैस उपभोक्ता हेतु आवेदन पत्र हमारी वेबसाइट www.hngpl.in पर उपलब्ध है। यह फार्म हमारे ट्रान्जिट कैम्प कार्यालय पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा हमारे अधिकृत प्रतिनिघि भी समय समय पर कैम्प लगा कर अथवा घर-घर जा कर भी नये घरेलू ग़ैस उपभोक्ता हेतु आवेदन पत्र भरवाते है।
2. घरेलू ग़ैस उपभोक्ता हेतु आवेदन पत्र भर कर व आवश्यक दस्तावेज संळग्न करके (जैसा की आवेदन पत्र में उल्लेखित है) हमारे अधिकृत प्रतिनिघि को सौपा जा सकता है या हमारे ट्रान्जिट कैम्प कार्यालय में भी जमा कराया जा सकता हैअथवा हमारे द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए चेक ड्राप बॉक्स (जानकारीवेबसाइटमेंउपलब्ध) मे भी डाले जा सकते हैं।
3. नये घरेलू ग़ैस उपभोक्ता हेतु आवश्यक नियम और शर्तें हमारे आवेदन पत्र के पीछे की तरफ विस्तृत तौर पर उल्लेखित है।
4. नये घरेलू ग़ैस उपभोक्ता हेतु किसी भी तरह का नकद भुगतान वर्जित है। आवश्यक भुगतान डी0डी0, चेक अथवा ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
—————
पी0एन0जी0के फायदे :
• घर में पाइप द्वारा नेचुरल गैस की सुरक्षित एवं सुनिश्चित आपूर्ति
• हवा से हल्कीं होने के कारण रिसाव होते ही गैस रसोई से तुरंत उपर की तरफ उड जाती है, अतः आग लगने का खतरा बहुत कम
• 24X7 निरंतर गैस की आपूर्ति और उपयोग में सुविधाजनक
• समान क्षेत्र के अन्यी ईंधन जैसे एल0पी0जी0 की तुलना में किफायती
• आपूर्ति पाइप लाइन द्वारा होने की वजह से ग्राहक के रसोई तक आने में कोई व्यवधान नहीं
• पाइप लाइन द्वारा आने के कारण किसी भी तरह की कोई बर्बादी नहीं
• सिलेंडर बुक कराने व प्राप्ति के लिये बार बार एजेन्सी फोन करने के झंझट से पूर्ण रूप से मुक्ति
• गैस सिलेंडर संबन्धित चिन्ताएं जैसे कि कम वजन का सिलेंडर आना वसिलेंडर डायवर्जन की आशंका होने से पूरी तरह आजादी
• घर में अतिरिक्त सिलिंडर रखने एवं लीक होने की आशंका से पूर्ण मुक्ति
• गैस खपत हेतु कोई अग्रिम भुगतान नहीं, खपत के आधार पर बाद में भुगतान घर में ही लगाए गये गैस मीटर के अनुसार
• उपभोक्ता अपने मासिक उपभॊग का भुगतान ऑनलाइन कर सकेगें (प्रावधान शीघ्र ही)
• नेचुरल गैस का प्रयोग पर्यायवरण के लिये एक हितैषी कदम